भीलवाड़ा/गंगापुर सुरेश शर्मा। भीलवाड़ा में पुलिस की गश्त की चोर-लुटेरे आये दिन पोल खोल रहे हैं। कभी मकान तो कभी दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस ऐसी वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है। ये ही वजह है कि बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। ताजा वारदात गंगापुर थाने के आमली गांव में हुई, जहां बीती रात बोलेरो से आये चार बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गये। एटीएम में 15 लाख 7 हजार रुपये बताये जा रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर स्वरुपगंज इलाके से बदमाश लाखों रुपये की नकदी सहित एटीएम ले उड़े थे। इस मामले में अभी कुछ और बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, गंगापुर-बागौर रूट पर स्थित आमली गांव के बस स्टैंड पर एसबीआई का एटीएम था। बीती रात चार बदमाश महिंद्रा बोलेरो से आये और एटीएम पर लगे शटर का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद ये बदमाश एटीएम में घुसे और वहां लगे कैमरों पर स्प्रे कर दिया। बदमाशों ने एटीएम मशीन को बोलेरो से बांधकर तोड़ दिया। तोड़े गये एटीएम को ये बदमाश बोलेरो में डालकर फरार हो गये। एटीएम में 15 लाख 7 हजार रुपये की नकदी थी। वारदात का पता सुबह चला। सूचना पर एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी गंगापुर लाभुराम, थाना प्रभारी नरेंद्र जैन के साथ ही मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, एफएसएल, एमओबी व साइबर सैल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वारदातस्थल का बारिकी से जायजा लिया। इन सभी टीमों ने मिलकर वारदात की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरु कर दिये।
सुरक्षा के लिए गार्ड था, लेकिन कमरे में सो रहा था
थाना प्रभारी जैन के अनुसार, बैंक ने एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड रखा है। इस गार्ड का मकान वहीं है। गार्ड एटीएम का शटर लॉक कर कमरे में सो गया था। उधर, इतना सब कुछ होने के बाद भी गार्ड को इसकी भनक नहीं लग पाई।
बोलेरो से तीन ही बदमाश आये बाहर
रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच बदमाशों ने इस एटीएम को निशाना बनाया। यह खुलासा एटीएम व आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालने से हुआ। बदमाश बोलेरो कैंपर से आये। इसमें से तीन बदमाश बाहर निकले। उन्होंने कपड़ों से मुहं बांध रखे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इन बदमाशों का साथी चालक वाहन में ही बैठा रहा।
दो साल पहले भी बदमाश ले उड़े थे एटीएम
दो वर्ष पूर्व भी बदमाश, गंगापुर थाना इलाके से एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए थे । बदमाशों ने एटीएम के सुरक्षा गार्ड मोहन माली को बांध दिया और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया।